Vision Statement Of The Professional Cell Committee
प्रोफेशनल शेल का दृष्टिकोण
सत्र 28 वां ( 2017 - 2020 )
संयोजक : आर एल नोलखा
अंतर्गत : अ भा माहेश्वरी महासभा
दृष्टव्य :-
माहेश्वरी शब्द से ही प्रबुद्ध जन समझ जाते हैं कि हमें गम्भीरता से इनको श्रवण करना है , हमें इनसे ज्ञान प्राप्त होगा । आज माहेश्वरी समाज परिवार का व्यक्ति प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है । औद्योगिक , व्यावसायिक , प्रोफेशनल , मैनेजमेंट , शिक्षा , राजनैतिक , पत्रकारिता , लेखक-कवि , चिकित्सा , विज्ञान , सरकारी महकमा , क़ानून , खेती-बागवानी , इंजीनियरिंग , गीत-संगीत , न्यायतंत्र ,पुलिस , सेना , अदाकारी , होटल मैजमेन्ट , धर्म हो या सामाजिक क्षेत्र - हर जगह माहेश्वरी आपको तत्पर मिलेगा । इस शेल के माध्यम से हमें कदम दर कदम आधुनिक उन्नति के नए सौपान का पादुर्भाव करना है ।
हमारी विरासत :-
आज लगभग 125 वर्षों से हमारी *अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा* सामाजिक क्षेत्र में अग्रगण्य संस्था मानी जाती है । इस श्रृंखलाबद्ध संगठन के माध्यम से विभिन्न आयामों का सफलतापूर्ण संचालन हो रहा है ।
वर्तमान चुनोती :-
हमें वर्तमान को जीवटता प्रदान करने हेतु भविष्यगामी योजनाओं का हरहमेश सृजन करते रहना होगा । तभी हमारा वर्तमान सुरक्षित और गौरवमय हो सकेगा ।
कैसे ? :-
विश्व के प्रत्येक क्रियाकलापों से हमें भिज्ञ रहना होगा । ऐसा कोई सकारात्मक क्षेत्र नहीं होना चाहिए , जहाँ हमारी उपस्थित न दिखे । इस हेतु हमें सजगता से जागृति की दिशा तय करनी होगी । समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में सेमीनार करने होंगे । सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक विभूतियाँ छिपी पड़ी है , हमें इन्हें मुख्य धारा से जोड़ना होगा ।
प्रकाशन व्यवस्था :-
समाज को इन उपरोक्त व्यवस्थाओं से परिचित कराने हेतु बड़े पैमाने पर साहित्य का प्रकाशन कर सर्व सुलभ कराना हमारा लक्ष्य होगा ।
प्रतिनिधित्व :-
सरकारी तन्त्र और औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्था में हमें निश्चित उपस्थिति दर्शानी होगी ।
रोजगार की व्यवस्था :-
हालांकि हमारे समाज की जागरूकता के कारण बेरोजगारी नगण्य है । पर , यह भी सत्य है कि समाज के युवावर्ग के पास अपनी प्रतिभानुरूप रोजगार नहीं है । हमें इन व्यवस्थाओं को तकनीकी दृषिकोण देना होगा । प्रतिभा के अनुसार उन्नति के मार्ग का संचालन हो - ऐसी व्यवस्था करनी होगी ।
जानकारी का संग्रहण :-
विभिन्न क्षत्रों की महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित करना अति आवश्यक है ।
विशेषज्ञ पैनल :-
हमारे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व एक मञ्च पर आकर समाज के युवावर्ग को उचित मार्गदर्शन दे । ऐसी व्यवस्था का हमारा ध्येय है ।
वैश्विक भ्रमण :-
विभिन्न प्रतिभाओं को आवश्यकतानुसार विदेश यात्राओं के माध्यम से प्रशिक्षित कराना हमारा उद्देश्य है ।
प्रदेश/जिला सभाओं के माध्यम से सुदूर बसी प्रतिभाओं को समाज समक्ष लाकर उन्नति के नए मार्ग का उत्सर्जन करना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा । प्रत्येक प्रतिभा को उचित स्थान से अपने जीवन का आधार बनाने का मौका मिले - यही हमारा मुख्य उद्देश्य होगा ।